खाजूवाला, थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह एक महिला व दो व्यक्तियों सहित तीन जनों की मौत हुई है। खाजूवाला के 3 डब्ल्यूएम में एक महिला के अलावा खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 1 में एक युवक व वार्ड नंबर 1 में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शव सीएससी की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए।
पुलिस के अनुसार पहली मर्ग समुंद्र सिंह राजपूत निवासी 3 केडब्लूएम ने दर्ज करवाई कि उसकी मां गौरा देवी बाथरूम गई थी, बाथरूम के पास स्प्रे की बोतल पड़ी थी, जो मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की वजह से पी ली। फिर बेहोश हो गई। जिस पर खाजूवाला सीएचसी लाया गया। जहां से पीबीएम बीकानेर के लिए भेज दिया गया। वही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरी मार्ग राजकुमार ने दर्ज करवाई कि उसके पिता अशोक कुमार पुत्र उपेंद्र जाति बनिया निवासी वार्ड नंबर 1 की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गई। तीसरी मार्ग जसविन्द्र सिंह ने दर्ज करवाई कि उसके भाई वार्ड नंबर 1 निवासी राजेंद्र नशे की गोलियां खाता था और मिर्गी भी आती थी। इसलिए घर पर ही उसकी मौत हो गई।
खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक महिला सहित दो व्यक्तियों की हुई मौत, थाने में हुई तीनों की मर्ग दर्ज
