खाजूवाला, खाजूवाला श्रीगुरुग्रंथ साहिब की 6 जुलाई को हुई बेअदबी के संदर्भ में सारी इलाके की साध संगत ने मिलकर शनिवार गुरुद्वारा सिंह सभा, रावला रोड़, खाजूवाला में अखंड पाठ प्रकाश किया गया। जिनका भोग 20 जुलाई सोमवार को 10 बजे उपरांत इस दुखद घटना को लेकर पहुंची सिख संगत व प्रमुख जत्थेबदियो द्वारा दुख प्रगट किया गया। अपने विचार प्रगट किये गये। इस मौके पर गुरमेल सिंह अनूपगढ़ वाले द्वारा कीर्तन कथा कर संगत को निहाल किया। मास्टर सुबेग सिंह व बलजिदर सिंह गुरुद्वारा प्रधान रावला, खाजूवाला गुरुद्वारा सिंह सभा प्रधान बलदेव सिंह बराड़, डॉ.जे.एस.सन्धू और अनेकों जत्थेबदियों ने अपने विचार रखे और इकाला निवासी संगतो ने गुरु चरनो में हाजरियां लगाई। कीर्तन और लंगर के उपरांत रावला, घड़साना, खाजूवाला तीनो कमेटी व इलाका निवासी साध संगत मिलकर विचार चर्चा कर श्री गरूग्रन्थ साहिब 24 बीडी, बेअदबी मामले को लेकर 11 सदस्यी संघर्ष कमेटी का गठन किया। जो दोषी के खिलाफ समय-समय पर इस केस की आगामी पैरवी करेगी। जिसमे प्रधान की जिम्मेदारी गुरुद्वारा खाजूवाला प्रधान बलदेव सिंह बराड़ को सौपी गई और साथ ही इलाके के सभी गुरुद्वारा साहिब के सार संभाल सुधार, मर्यादा को लेकर विचार चर्चा की गई।
गुरुद्वारा सिंह सभा में अखंड पाठ का आयोजन
