सिहाग कॉलोनी में ठाकुर जी श्याम बाबा मंदिर में महिलाओं ने फाग महोत्सव मनाया

खाजूवाला, सिहाग कॉलोनी में ठाकुर जी श्याम बाबा मंदिर में महिलाओं ने फाग महोत्सव मनाया। मंदिर के पुजारी श्याम जी ने बताया की इस माह में श्याम बाबा को रंग बहुत पसंद है।
सुशील सारस्वत ने बताया कि श्याम बाबा मंदिर में गुलाल से श्याम बाबा को होली के रंग लगाये गये व सवामणी प्रसाद का भोग बाबा को लगाया गया।
जिसमें तुलसी सारस्वत, सोदरा शर्मा, मोहनी देवी अंजू देवी, सायरा शर्मा, सीता शर्मा, गोमती देवी, शारदा देवी, परमेश्वरी शर्मा, सभी ने मिलकर श्याम बाबा को रंगों से होली के रंग लगाये व भजन-कीर्तन किया।