खाजूवाला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग

खाजूवाला, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और पंतजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट खाजूवाला द्वारा बाबा रामदेव पार्क मे योग शिविर सम्पन हुआ। प्रातःकाल रिमझिम बारिस के बावजूद योग दिवस पर बडे बुजुर्ग भी पहुंचे। बाबा रामदेव पार्क मे योग शिक्षक जे.एस.संन्धु पिछले दस वर्षो से योग करवा रहे है। एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ नागरिक रोज योग कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। स्व.वैजनाथ अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ हरिकिशन अग्रवाल द्वारा योग शिक्षको, वरिष्ठ नागरिको का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश लेखराव नोडल प्रभारी, योग शिक्षक जे.एस.संधू, शिक्षक लालुराम बिस्सु, वेदप्रकाश, जयपाल मण्डा, व्याख्याता भूपेन्द्र सारस्वत, काशी शर्मा, श्यामलाल, इन्द्रजीत वर्मा, जानूखाँ, करीम खाँ, सुनिल सिहाग, सम्पतलाल सारस्वा, आशुराम पालीवाल, मिढुसिह, मदनलाल राजपुरोहित, कन्हैयालाल पारीक, भैरूकायल, रामस्वरूप ढाका, बाबुभाई, राजवीरसिह, जगविन्द्रसिह, विष्णु बिश्नोई, दलीप,लक्की अरोडा आदि उपस्थित रहे। वही क्षेत्र में कई गांवों में भी योग शिविर का आयोजन हुआ।


सीमा सुरक्षा बल 114 वाहिनी मुख्यालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिकारियों के जवानों ने योग किया। कमांडेंट हेमंत कुमार यादव ने सभी जवानों व अधिकारियों को दैनिक रूप से योग करने के महत्व के बारे में बताया। इसी के साथ ही बावा भी उपस्थित रहे।