भारतीय किसान संघ ने कृषि विभाग द्वारा किये फर्जीवाड़ा की निष्पक्ष पूर्ण जांच करने की मांग की

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला द्वारा जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी के कार्मिक को सौंपा है। जिला मंत्री शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि पिछले वर्ष खरीफ 2021 में सरकार के द्वारा मुफ्त में किसान को मूंग के बीजों की किट का वितरण किया। व्यवस्था के कार्मिकों ने कागजों में ही निपटा दिया। 5000 से अधिक किसानों को मुफ्त में देने के लिए कृषि विभाग को मिली मूंग की 4 किलो की थैली नही दी गई। कुछ किसानों के नाम पर फर्जी लिखे हैं। उन्हें बीज की किट नहीं मिली है। खाजूवाला उपखंड क्षेत्र के 34 केवाईडी, 40 केवाईडी, 14 बीड़ी व 7 पीएचएम आदि ग्राम पंचायत में धांधली हुई है। ग्राम 4 पीबीएम के अंगूरी पत्नी सोमदत्त, राम प्यारी पत्नी राजाराम, हीरा देवी पत्नी राम सिंह राजपुरोहित आदि किसानों को बीज किट नहीं मिली। कुछ ऐसे नाम है एक ही परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज कर कर दिखाया गया है। फर्जीवाड़ा की निष्पक्ष पूर्ण जांच करने के लिए किसान धरना लगाने को मजबूर होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष सोमदत्त जाट, रामसिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।