बीकानेर: स्टूल से गिरकर चोटिल हुए बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत

बीकानेर: स्टूल से गिरकर चोटिल हुए बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत
बीकानेर। घर में स्टूल से गिरकर चोटिल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र का है। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के कान्ता खतुरिया कॉलोनी निवासी लालचन्द चौहान पुत्र पुखराज चौहान ने थाना में सूचना दी की उसके पिता पुखराज चौहान (70) घर में स्टूल कर गिर गये थे। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।