करौली: REET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। करौली, गंगापुर सिटी शहर की अग्रसेन कॉलोनी में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा रीट की तैयार कर रही एक युवती की शुक्रवार शाम को संदिग्ध हालातों में मौत हो जानें की खबर सामने आई है। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। हालांकि उसके पैर नीचे पलंग तथा जमीन पर टिके होने के कारण परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतका की पहचान करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र के गांवदा गांव निवासी शिवानी पुत्री हंसराज मीना के रूप में हुई है। इस सबंध में मृतका के पिता ने उदेई मोड़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने की आशंका की प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
इधर, पुलिस ने मर्ग दर्ज हत्या की आशंका में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम को युवती के सुसाइड की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम अग्रसेन कॉलोनी में किराए के कमरे में पहुंची। जहां पर परिजन पहले से मौजूद थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। हालांकि रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
सुबह किया इनकार, दोपहर में हुआ पोस्टमार्टम:-
परिजनों ने शनिवार सुबह पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसे लेकर पुलिस ने काफी समझाइश की। साथ ही संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित कर विभिन्न स्थानों पर भेज दी। इसके बाद परिजन तथा ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना तथा पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना को ज्ञापन सौंपकर प्राथमिकी में आरोपी का नाम शामिल कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
मृतका के पिता हंसराज मीना ने प्राथमिकी में बताया कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे उनके भाई के ससुर को ओड़च निवासी राजेश मीना ने सूचना दी कि उसकी बच्ची शिवानी की गंगापुर में मौत हो गई है। इस पर परिजन कमरे पर आए तो उनको शिवानी चुन्नी से फंदा लगा लटकती दिखी।
उनका आरोप था कि अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया है। साथ ही उसके पैर भी जमीन पर टिके हैं। पुलिस ने मर्ग दर्ज इस दिशा में जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन को सौंपे पत्र में उन्होंने एफआइआर में पीलोदापुरा निवासी अंशुमान मीना का नाम शामिल करने की मांग की। उनका कहना था, कि वह घटना से पहले युवती से मिला था। पुलिस ने युवक की जांच करने का आश्वासन दिया है।