खाजूवाला, नगर के चमडिया कॉलोनी निवासी श्री राधेश्याम जी पारीक की बेटी अनामिका पारीक एमबीबीएस पुरी कर आज डॉक्टर बन गई है। अनामिका ने अपनी स्कूली शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला से प्राप्त की है। स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक श्री सुनील जी धारणिया के मार्गदर्शन से CLC कोचिंग में तैयारी करके बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री की है।
खाजूवाला की बेटी बनी डॉक्टर
