शिक्षकों के पदों की कमी एवं अन्य भौतिक सुख सुविधाओं से वंचित बॉर्डर के इस विद्यालय के 75% बच्चे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए

खाजूवाला, रा. उ. मा. वि. आनंदगढ़ का 12 वीं कलावर्ग का परिणाम लगातार तीसरे वर्ष श्रेष्ठ
तीन सालों से 12th का परीक्षा परिणाम 100% रखने की कोशिश पूर्णत की है।
शिक्षकों के पदों की कमी एवं अन्य भौतिक सुख सुविधाओं से वंचित बॉर्डर के इस विद्यालय के 75% बच्चे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं।
विदित है कि विद्यालय के स्वीकृत 18 में से केवल 7 पद भरे हुए हैं।

वहीं अशोक बिश्नोई ने 90.20% अंक अर्जित किये हैं।
अर्चना चारण 81.60%, संजू कुमारी 80.80%, ममता 79.40%, रामप्यारी 77.20%, जानकी 75.40%, के साथ विद्यालय की पाँच छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार के लिए अपने आपको पात्र बनाया है।