2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनेगा छात्रावास, विधायक गोविन्दराम ने किया शिलान्यास


खाजूवाला, राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खाजूवाला क्षेत्र के लिए अल्पसंख्यक छात्रावास की दी गई सौगात का शिलान्यास शनिवार को खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल ने किया। खाजूवाला में 2 करोड़ 40 लाख की लागत से 50 बैड का छात्रावास बनकर तैयार होगा। जिससे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से पढऩे वाले बच्चों को सहायता मिलेगी।
विधायक गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यक छात्रावास खोलकर बच्चों के शिक्षा को बढ़ावा दिया है। ऐसे में खाजूवाला में 2 करोड़ 05 लाख की लागत से भवन निर्माण व 35 लाख रुपए की लागत से बिजली पानी की व्यवस्था सहित दो 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से भवन बनकर तैयार होगा। इस भवन में 25 कमरे बनाए जाएंगे। जिसमें 50 बैड लगे होंगे। 9 हजार 900 वर्ग फीट में यह छात्रावास आगामी 10 माह में बनकर तैयार होगा। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, अधिसाशी अभियन्ता विजय शर्मा, थानाधिकारी रमेश सर्वटा, पूर्व सरपंच पदमाराम चौहान, यूसफ खां, डॉ.मोहम्मद ताह, बलदेव सिंह बराड, हनीफ नागौरी, जगसीर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, राजेन्द्र बेनीवाल, पृथ्वीराज बाघला, रामकुमार गोदारा, इन्द्राज सांई, एडवोकेट सलीम खां आदि उपस्थित रहे।