खाजूवाला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 केजेडी में तृतीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास व धूमधाम से किया गया। समारोह की अध्यक्षता पीईईओ भागीरथ मेघवाल के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गोपाल उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापक शिशपाल ने बताया कि समारोह में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वही कार्यक्रम में नाट्य, गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर हरदेव सिंह चंदी, अनोपचंद खीचड़, किशन, गोकरण शर्मा, सुमन यादव, बजरंग लाल, कृष्ण सियाग, रामप्रताप कड़वासरा व इंद्राज मुंड आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।