खाजूवाला में आवारा पशुओं की आवाजाही से लोग परेशान, ग्राम पंचायत ने पकड़कर गोशाला को सौंपा

खाजूवाला, खाजूवाला में आवारा पशुओं से प्रतिदिन वाहन चालक व राहगीरों को परेशानिया उठानी पड़ रही हैं। लोग चोटिल होने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था पशुओं के कारण रोजना बिगड़ रही हैं। खाजूवाला एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल के निर्देश पर खाजूवाला ग्राम पंचायत द्वारा पशुओं की धरपकड़ अभियान शुरू किया गया। जिसमें सरपंच अशोक फौजी, डायरेक्टर दलीप जलंधरा व उपसरपंच कविता द्वारा व्यापारियो के सहयोग से पशु पकड़कर गोशाला भेजे गए। पूर्व में कस्बे में बेसहारा पशुओं के सड़क पर घूमने से राहगीरों यातायात साधनों के लिए परेशानी थी। कस्बे में सब्जी मंडी, सोसायटी रोड, पीएनबी बैंक रोड, अस्पताल सड़क तक आवारा पशुओं के दिनभर घूमना फिरना होने के साथ व्यापारियों दुकानों के सामने बैठना पशुओं का जमावड़ा होने से बाजार में खरीदारी करने वाने वाले लोगों को सड़क पर आवारा पशुओं का आतंक से परेशानी का सबब बना हुआ था। प्रशासन व ग्राम पंचायत की ओर से आवारा पशुओं को धरपकड़ नहीं करने से दिनभर तो सड़कों पर घूमना शाम ढलते ही सड़क के बीचो बीच पशुओं के आतंक से यातायात साधनों के गुजरते समय चालकों को परेशानी झेलकर गुजरना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग कस्बे के लोगों ने प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की धरपकड़ कर गोशाला में छोड़ने की मांग की गई। जिसको लेकर रविवार को ग्राम पंचायत खाजूवाला द्वारा मजदूरों व कार्मिको के सहयोग से आवारा पशु पकड़े गए।
सरपंच अशोक कुमार के अनुसार यह आवारा पशु श्री कृष्ण गोशाला रावला रोड, श्री गोपाल गोशाला दंतौर रोड व सीमांत 1 पीएचएम गोशाला में कस्बे के आवारा पशु भेजे जाएंगे। अगर दुधारू पशुओं को जानबूझकर छोड़ा जाता हैं तो उन्हें भी गोशाला भेजने की बात कही गई हैं। अन्यथा पँचायत व प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसलिए पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ने की अपील पँचायत प्रशासन द्वारा लोगों से की गई हैं।