बीकानेर: गरीबों के उजड़ गये आशियाने और दब गया सामान

rkhabar
rkhabar

बीकानेर: गरीबों के उजड़ गये आशियाने और दब गया सामान

खाजूवाला. क्षेत्र में बरसात विशेषकर गरीबों के लिए आफत बनकर आई और गरीबों के आशियाने भी उजड़ गये। गुरूवार देर रात्रि यानि कि शुक्रवार अलसुबह 2 मुसलाधार बरसात ने जहां पूरे क्षेत्र को पूरी तरह से तर-बत्तर कर दिया वहीं गरीब व्यक्तियों के घर टूट गये। कुछ लोगों के कच्चे मकान गिर गये तो कुछ लोगों के मकानों की दीवारें गिर गई। ग्राम पंचायत 7 पीएचएम में सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि 2 पीएचएम में प्रेम प्रकाश भील, नारायण भील पुत्र मोतीराम भील के मकान गिर गये। चक 7 पीएचम में श्रवण राम पुत्र सुरजाराम सुथार, चूनाराम पुत्र मानाराम मेघवाल, केसराराम पुत्र छोगाराम मेघवाल, नेताराम, भंवरलाल पुत्र पेमाराम, धर्माराम पुत्र पेमाराम मेघवाल, बेरियांवाली में तुलसीदेवी आदि के कच्चे मकान तेज बरसात में बह गये। तेज बरसात के कारण घरों में सामान ही दब गया। घर में रखे बर्तन, बिस्तर तथा खाने-पीने की वस्तुऐं ही मकानों में दब गये। माधोडिग्गी ग्राम पंचायत में भी कुछ लोगों के कच्चे मकान गिर गये वहीं कुछ लोगों के पक्के मकानों को भी नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत 17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार सिंवर ने बताया कि 17 केवाईडी में नायबसिंह के पक्के मकान छत गिर गई जिससे उनके घर का समस्त सामान दब गया उनकी विधवा पत्नि को सुरक्षित स्थान पर बैठाया। शंकर टेलर, किशनाराम के मकान की भी मकान की छत गिर गई 12 केवाईडी में मोहम्मद शरीफ के पक्के मकानों की छत गिर गई। क्षेत्र की बहुत ऐसी पंचायतें हैं जहां ग्रामीणों के कच्चे सैंकड़ों मकानों की छतें और दीवारें गिर गई और पक्के मकानों को भी नुकसान हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि सही सर्वे करवाकर गरीबों को मुआवजा दिलवाया जावे। अभी भी तेज बरसात के आसार बने हुए हैं और प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहते हुए काम करना होगा। पटवारियों को क्षेत्र में भेज कर वास्तविक व्यक्ति जिसका नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों तक पहुंचवाई जाये जिससे कि गरीबों को भला हो सके।