राष्ट्रोदय विराट पथ संचलन के रथ को किया रवाना

खाजूवाला, खाजूवाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 3 अप्रैल रविवार को होने वाले विराट पथ संचलन राष्ट्रोदय के लिए प्रत्येक गांव ढाणी तक जाने हेतु कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विजय रथ को रवाना किया।
संघ के जिला प्रचारक योगेश भारत ने बताया कि यह रथ आगामी 3 दिनों में सीमावर्ती क्षेत्र के प्रत्येक गांव व ढाणियों तक पहुंचेगा। यह रथ आमंत्रण पत्र देते हुए 3 अप्रैल को खाजूवाला में होने वाले विराट पथ संचलन में पहुंचने के लिए लोगों को आमंत्रित भी करेगा। इस विराट पथ संचलन से हिंदू समाज की शक्ति को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदू समाज का प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव आगे रहेगा। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी, अनेकों स्वयंसेवक, तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला प्रचारक योगेश भारत ने संबोधित करते हुए कहा कि सदियों बाद करवट बदलते हिंदू समाज में आत्मविश्वास और अधिक प्रबल करने की आवश्यकता है। समाज के विराट स्वरूप के दर्शन से जहां सज्जनों को बल मिलता है। वही देश विभाजक शक्तियां पराभूत होती है। अपने इस क्षेत्र में हिंदू समाज में समरसता व एकता स्थापित करने हेतु इस पथ संचलन कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया है।