रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ भाग लिया युवाओं ने -303 यूनिट रक्तदान

खाजूवाला, व्यापार मण्डल भवन में भाजपा नेता व उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्म दिवस पर युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। शिविर में क्षेत्रवासियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया तथा सैंकड़ों यूनिट रक्तदान कर अनुकर्णीय कार्य किया।


पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कुन्दनसिंह राठौड़ के नेतृत्व में राजेन्द्रसिंह राठौड़ फैन्स क्लब के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को व्यापार मण्डल भवन में किया गया। शिविर में नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, बरसलपुर सरपंच सुजान सिंह सोढा, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह शेखावत, पूगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, भाजपा नेता भोजराज मेघवाल, पंचायत समिति खाजूवाला डायरेकटर दलीप जलंधरा, सरपंच अशोक कुमार, भाजपा नेता जितेन्द्र राजवी, दलीप पुरी, पूर्व सरपंच श्रवण डारा, प्रहलाद तिवाड़ी, प्रकाश गोदारा, राजूराम राइका, नवजोत बराड़ आदि ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। भयंकर गर्मी होने के बावजूद भी शिविर में युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। दूर-दराज गांव, चक और ढ़ाणियों से रक्तदाता शिविर में पहुंचे तथा अपने रक्त का दान कर अनुकरणीय कार्य किया।


कुन्दनसिंह ने बताया कि 303 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा 200 लोगो ने संकल्प पत्र भरा। शिविर में स्थानीय भाजपा नेताओं की विशेष उपस्थिति भी रही। रक्तदान को लेकर खाजूवाला क्षेत्र के रक्तदाता हमेशा आगे रहे हैं तथा आये दिन पीबीएम बीकानेर में भी रक्तदान देने का सिलसिला काफी लम्बे समय से चल रहा है।